Punjab

पंजाब विधानसभा स्पीकर ने गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शताब्दी पर सुझाव लेने के लिए की बैठक

Punjab News : पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने श्री गुरु तेग बहादर जी की 350वीं शताब्दी मनाने के संबंध में सुझाव लेने हेतु सैन फ्रांसिस्को से आईं बीबी नवप्रीत कौर और भाई बलदीप सिंह के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान बीबी नवप्रीत कौर ने ‘गावनी’ शीर्षक से एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें बताया गया कि सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को मनाने के लिए विभिन्न देशों की 31 महिला रागियों द्वारा 31 रागों का गायन किया जाएगा.

धार्मिक स्वतंत्रता, विविधता और मानव गरिमा के लिए गुरु साहिब की बेमिसाल कुर्बानी विश्व नागरिकों को निरंतर प्रेरणा देती रहेगी.

पंजाब के 7 अलग-अलग शहरों में गुरु कीर्तन करेंगी

इस मुलाकात के दौरान बीबी नवप्रीत कौर ने बताया कि ये 31 महिला रागियां भारत के 9 विभिन्न शहरों और पंजाब के 7 अलग-अलग शहरों में गुरु कीर्तन करेंगी. उन्होंने कहा कि इस प्रयास से लोग गुरबाणी के उन शब्दों से जुड़ेंगे जो शाश्वत आनंद प्रदान करते हैं और इस शताब्दी वर्ष में गुरु साहिब की विरासत का प्रचार-प्रसार करेंगे. इस बैठक में मिस सोफिया कौर भी उपस्थित थीं.

यह भी पढ़ें : स्टार क्रिकेटर पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करने का लगा आरोप, क्रिकेटर की पहचान गुप्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button