Biharबड़ी ख़बर

खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, कोचिंग में छात्रों के सामने किया खुलासा, बोले- आयोजित करेंगे रिसेप्शन पार्टी

Khan Sir marriage : बिहार की राजधानी पटना के चर्चित शिक्षक और यूट्यूब स्टार खान सर (फैजल खान) ने शादी रचा ली है। इसकी पुष्टि खुद खान सर ने अपने यूट्यूब चैनल पर छात्रों को पढ़ाते समय की। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “युद्ध के बीच हमने शादी कर ली है।”

सूत्रों के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से विवाह किया। शादी समारोह बेहद निजी रखा गया और इस बारे में किसी बाहरी व्यक्ति को जानकारी नहीं दी गई थी। अब खुद खान सर ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि 2 जून को पटना में एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके करीबी और शुभचिंतक शामिल होंगे।

सोशल मीडिया पर मिली बधाइयां

खान सर की शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उनके लाखों प्रशंसकों ने उन्हें शादी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। यूट्यूब पर उनके एजुकेशनल चैनल “Khan GS Research Centre” के 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

शिक्षा और समाज सेवा के लिए मशहूर

खान सर देशभर में अपनी खास टीचिंग स्टाइल, सरल भाषा और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पटना के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देहरादून में भी “Khan Global Studies” नाम से कोचिंग सेंटर्स शुरू किए हैं।

छात्र आंदोलन के दौरान रहे सुर्खियों में

हाल ही में BPSC अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के दौरान खान सर खुलकर छात्रों के समर्थन में सामने आए थे। हालांकि, इस दौरान उनकी गिरफ्तारी की अफवाह भी फैली थी, जिसे बाद में पुलिस ने खारिज कर दिया था।

राज्यपाल से मिल चुका है सम्मान

बीते महीनों में खान सर को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा ‘चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़े खान सर की शिक्षा और छात्रों के प्रति निष्ठा ने उन्हें एक लोकप्रिय शिक्षक और यूथ आइकन बना दिया है।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा, BCCI ने किया ऐलान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button