
Patna : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले पर तेज प्रताप के मामा और राबड़ी देवी के भाई सुभाष यादव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा, “लालू परिवार का मामला अब पूरी तरह उजागर हो चुका है, ये सब सिर्फ एक ड्रामा है।”
क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव के मामा सुभाष यादव ने कहा, ‘अनुष्का यादव से तेज प्रताप का संबंध 2013-14 से है लेकिन तेज प्रताप की शादी जबरदस्ती ऐश्वर्या से करा दी गई। सब लोग जानते हैं कि उसके बाद तेज प्रताप ने अनुष्का से शादी की। अब तो जीतनराम राम मांझी ने बयान दिया है कि एक और लड़की है, सिन्हा कौन है? जिसके साथ तेज प्रताप मालदीव गए थे, इसका भी खुलासा होना चाहिए।’
सुभाष यादव ने कहा, ‘लालू ने मुंह से बोल दिया कि हमने तेज प्रताप को निकाल दिया, ऐसे थोड़ा ही होता है। न्यायालय के द्वारा बाहर निकालें तो समझ आए। ये लालू प्रसाद अपने आप को बचाने के लिए ये सब कर रहे हैं।’
लालू यादव ने तेज प्रताप यादव को RJD से निकाला
गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप यादव के फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें वे एक महिला के साथ नजर आ रहे थे। पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। यह तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।
इसके बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि तेज प्रताप का आचरण पार्टी और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ है, इसलिए उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर किया जा रहा है।
हालांकि तेज प्रताप ने तस्वीर को फर्जी बताया और कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने दावा किया कि उन्हें बदनाम करने के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और फोटो को “डिजिटली मैनिपुलेट” किया गया है।
अब जब सुभाष यादव ने इसे “ड्रामा” करार दिया है, तो इस विवाद ने और भी राजनीतिक मोड़ ले लिया है। परिवार के भीतर ही मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे यह मामला केवल पारिवारिक नहीं, बल्कि राजनीतिक संकट का रूप ले चुका है।
लालू यादव ने दी थी जानकारी
लालू यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने की जानकारी देते हुए लिखा “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है। अपने निजी जीवन का भला -बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें : 11 वर्षों में मोदी सरकार के सभी वादे खोखले निकले”, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर बड़ा आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप