
Canada and India relations : विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से पहली बार फोन पर बात की है. इस बीच दोनों नेताओं ने अपने देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने पर चर्चा की है. रविवार को अनीता आनंद (Anita Anand) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर जानकारी दी थी जिसमें उन्होंने भारत-कनाडा संबंधों पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को बातचीत के लिए धन्यवाद कहा.
Anita Anand ने एक्स पर लिखी ये बातें
अपने ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा, “कनाडा और भारत के रिश्ते मजबूत करने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने और हमारी साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने पर मंत्री डॉ. जयशंकर का धन्यवाद करती हूं, मैं आगे भी मिलकर काम करने की उम्मीद करती हूं.”
जयशंकर ने दी जानकारी
वहीं इसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी रविवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर अनीता आनंद से हुई बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बातचीत में भारत और कनाडा के रिश्तों की संभावनाओं पर चर्चा की गई है. अपने ‘एक्स’ पर लिखते हुए कहा, “कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से हुई बातचीत प्रशंसनीय रही. हमने भारत-कनाडा के रिश्तों की संभावनाओं पर चर्चा की है. उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.” भारत के साथ कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी आर्थिक सहयोग बढ़ाना चाहते हैं.
भारतीय मूल की हैं अनीता आनंद
बता दें कि भारतीय मूल की 58 साल की सांसद अनीता आनंद (Anita Anand) को इस महीने में कनाडा की नई विदेश मंत्री चूना गया है. यह नियुक्ति जब हुई तब प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कैबिनेट में बदलाव की घोषणा की. इस फेरबदल को लिबरल पार्टी की संसद चुनावों में जीत के दो हफ्ते बाद किया गया था.
यह भी पढ़ें- ‘पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट’, मन की बात में बोले PM मोदी, एक गांव का भी किया जिक्र
हालांकि बीते 14 मई को अनीता आनंद (Anita Anand) कनाडा की विदेश मंत्री बनी जिसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें बधाई दी थी. अनीता आनंद चुनाव से पहले भी कनाडा की नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री रही हैं. इससे पहले भी वह रक्षा मंत्री समेत कई जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं. अब उन्होंने मेलानी जोली की जगह प्राप्त की है, जो अब कनाडा की उद्योग मंत्री हैं. पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा का नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई दी थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में भारत और कनाडा के बीच मजबूत रिश्तों पर जोर देते हुए कहा कि वे दोनों देशों के लिए “और ज्यादा अवसर खोलने” के लिए उत्साहित हैं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप