खेलबड़ी ख़बर

इंग्‍लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्‍ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत बने उपकप्तान

India Test Squad For England: BCCI ने आज यानी 24 मई को भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। 20 जून से खेले जाने वाले इस टेस्ट टीम में कई नए प्लेयरों को भी जगह भी मिली है. हालांकि, दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद इस बार शुभमन गिल को कप्तानी करने का मौका मिला है. वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम में 18 प्लेयर्स चुने गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम की घोषणा की गई. पीसी के दौरान खुद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भारतीय टीम और उसके कप्तान की घोषणा की.

इंग्‍लैंड दौरे के लिए पूरी भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्‍तान), ऋषभ पंत (उप-कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्‍यु ईस्‍वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

भारत टेस्ट स्क्वाड घोषणा, अब तक की मुख्य बातें

दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान बैटिंग स्टार शुभमन गिल को चुना गया है. उन्होंने हाल ही में रिटायर हुए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह ली है। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

हालांकि, इस बार करुण नायर को भी टेस्ट टीम में चांस मिला है. लेकिन दुख की बात यह है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शमी को टीम से बाहर करने पर कहा, “उनकी फिटनेस उस स्तर पर नहीं है, जितनी होनी चाहिए, फिलहाल वह फिट नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें : ‘डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो…’, करुण नायर की दुआ हुई कबूल, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में हुए शामिल

अगरकर ने आगे कहा कि, “फिजियोथेरेपिस्ट ने हमें बताया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.”

गिल इंग्लैंड दौरे से पहले भारत के नए टेस्ट कप्तान नामित

शनिवार का दिन शुभमन गिल के लिए राज्याभिषेक जैसा रहा है, क्योंकि 25 वर्षीय खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर लिया गया है, इस घोषणा जब हुई है जब बीसीसीआई ने 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एक नई टीम का खुलासा किया है

2014 में गिल सबसे कम उम्र के बने थे टेस्ट कप्तान

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे आधुनिक युग के दिग्गजों के हाल ही में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, भारत इस बदलाव के साथ रेड-बॉल क्रिकेट में एक नए युग में प्रवेश कर रहा है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा की गई यह घोषणा भारतीय क्रिकेट में एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि गिल 2014 में विराट कोहली के बाद सबसे कम उम्र के टेस्ट कप्तान बने हैं.

करुण नायर की हुई वापसी 

बल्लेबाज करुण नायर भी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में वापसी कर चूके हैं. हाल के दिनों में उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ देखने को मिला है. जिसके चलते सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अहम योगदान दिया है. हालांकि ये पहली बार नहीं जब उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया इससे पहले भी वह टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. मगर 2017 के बाद से वह

जानें क्या है भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 

पहला टेस्ट – 20 से 24 जून 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स 

दूसरा टेस्ट – 02 से 06 जुलाई 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम 

तीसरा टेस्ट – 10 से 14 जुलाई 2025 – लॉर्ड्स, लंदन 

चौथा टेस्ट – 23 से 27 जुलाई 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 

पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 04 अगस्त 2025 – द ओवल, लंदनबाहर चल रहे थे.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button