पंजाब सरकार द्वारा सब डिवीजन कपूरथला में 23 मई को अवकाश की घोषणा

Share

Punjab Government : पंजाब के कपूरथला ज़िले के गांव शेखूपुर में स्थित माता भद्रकाली मंदिर का मंदिर है। हर साल माता भद्रकाली का मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी भव्य मेला का आयोजन होगा. इसी उपलक्ष्य में पंजाब सरकार ने 23 मई को सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. यह भी बताते चलें कि 22 मई को मंदिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आज जारी की गई अधिसूचना के अनुसार यह अवकाश माता भद्रकाली जी के ऐतिहासिक मेले (शेखूपुर) के अवसर पर दिनांक 23.05.2025 (दिन शुक्रवार) को सब डिवीज़न कपूरथला के अधीन सभी सरकारी कार्यालयों/निगमों/बोर्डों/शैक्षणिक संस्थानों (जिन संस्थानों में परीक्षा हो रही है, उन्हें छोड़कर) और अन्य सरकारी संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Pm Modi in Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर पहुंचे, राज्य को देंगे कई बड़ी सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप