Delhi NCRबड़ी ख़बर

26/11 मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा हाई-सिक्योरिटी सेल में बंद, 24 घंटे निगरानी में शुरू हुई पूछताछ

Tahawwur Rana Extradition : 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में ग्राउंड फ्लोर पर बनी विशेष हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। यह सेल अत्याधुनिक सुरक्षा व्यवस्था से लैस है, जहां 24 घंटे सख्त निगरानी रखी जा रही है।

14×14 फीट की सेल, मल्टी-लेयर सिक्योरिटी

NIA द्वारा तैयार की गई यह विशेष सेल करीब 14 बाय 14 फीट की है, जिसमें फर्श पर बिछा हुआ एक बिस्तर और एक अटैच बाथरूम की सुविधा दी गई है। सेल में मल्टी-लेयर डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था के साथ उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से हर गतिविधि की रियल टाइम निगरानी की जा रही है। इस एरिया में केवल 12 अधिकृत NIA अधिकारियों को ही आने-जाने की अनुमति है।

कैमरे की निगरानी में होगी पूछताछ

NIA अधिकारियों की विशेष बैठक के बाद राणा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पूछताछ को दो CCTV कैमरों की निगरानी में रिकॉर्ड किया जाएगा, ताकि हर उत्तर और प्रतिक्रिया को साक्ष्य के रूप में संग्रहित किया जा सके। पूछताछ के दौरान राणा को सेल से बाहर मूवमेंट की अनुमति नहीं होगी, और आवश्यक खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरी वस्तुएं उसी सेल में उपलब्ध कराई जाएंगी। पूछताछ के दौरान नियत अंतराल पर ब्रेक भी दिए जाएंगे।

8 एजेंसियों ने मांगी पूछताछ की अनुमति

अब तक देश की आठ प्रमुख एजेंसियां तहव्वुर राणा से पूछताछ के लिए अनुरोध भेज चुकी हैं। माना जा रहा है कि जांच में कई अंतरराष्ट्रीय एंगल भी सामने आ सकते हैं, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। NIA इस पूरे केस को बेहद गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ देख रही है।

तहव्वुर राणा को इस समय देश की सबसे सुरक्षित और नियंत्रित मूवमेंट वाली सेल में रखा गया है, ताकि कोई भी गोपनीय जानकारी लीक न हो और जांच प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़ें : पूछताछ से खुलेंगे 26/11 के रहस्य, कोर्ट ने तहव्वुर राणा की रिमांड को दी मंजूरी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button