
CM MK Stalin on Dharmendra Pradhan : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीएम एमके स्टालिन पर निशाना साधा था। इसी कड़ी में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार (10 मार्च, 2025) को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तमिलनाडु के लोगों की बेइज्जती की है, उन्हें बतौर केंद्रीय मंत्री अनुशासित व्यवहार करना चाहिए।
स्टालिन ने लिखा कि वो (धर्मेंद्र प्रधान) किसी अहंकारी राजा की तरह बात कर रहे थे और ऐसा करके उन्होंने तमिलनाडु के लोगों की बेइज्जती की है, उन्हें बतौर केंद्रीय मंत्री अनुशासित व्यवहार करना चाहिए। वो खुद को राजा समझते है और अहंकारी लोगों की तरह बात करते हैं उन्हें अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए।
‘तमिलनाडु सरकार बेईमान’
धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में पीएम एसएचआरआई स्कीम को लेकर किए गए सवाल का जवाब दिया। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि डीएमके के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना के कार्यान्वयन पर अपना रुख बदल दिया है, जिसमें केंद्र, राज्य और स्थानीय निकायों की ओर से प्रबंधित स्कूलों को मजबूत करने की परिकल्पना की गई थी।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार इस मामले को लेकर केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के लिए राजी हो गई थी, लेकिन अब उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया है,
उन्होने कहा कि जबकि कई गैर बीजेपी शासित राज्य जिनमें कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश भी शामिल हैं उन्होंने ये एमओयू साइन किया है। तमिलनाडु सरकार बेईमान है और बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रही है। ये लोग इसमें भी राजनीति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत और कनाडा के बीच खराब रिश्तों से भारतीय छात्रों के पेरेंट्स चिंतित, सरकार से लगाई मदद की गुहार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप