Other Statesबड़ी ख़बर

‘औरंगजेब की कब्र को हटाना चाहते हैं, लेकिन…’, जानें CM फडणवीस ने क्या कहा ?

CM Fadnavis on Aurangzeb : कुछ दिन पहले अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर बयान दिया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने औरंगजेब को लेकर दिए बयान पर सफाई भी दे दी थी। जिसके बाद से औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो गई। अब महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब की कब्र को लेकर चर्चा चल रही है। महाराष्ट्र के संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग उठ रही है। इसी कड़ी में शिवसेना, कांग्रेस सभी नेताओं के बयान आ रहे हैं। औरंगजेब पर सीएम फडणवीस का भी बयान आया है। सीएम फडणवीस ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर में मौजूद मुगल बादशाह औरंगजेब की मज़ार को हटाया जाना चाहिए, लेकिन यह कानून के दायरे में किया जाना चाहिए, क्योंकि पिछली कांग्रेस सरकार ने इस जगह को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के संरक्षण में दे दिया था।

अबू आजमी के बयान से शुरू हुआ विवाद

बीजेपी नेता ने कहा कि मैंने अफजल की कब्र से अतिक्रमण हटाया था, तो मेरा इस मुद्दे पर विचार अलग कैसे हो सकता है ? महाविकास अघाड़ी सरकार कब्र बनाए रखना चाहती थी, जबकि हमारी सरकार इसे हटाने के पक्ष में है. औरंगजेब जैसे आक्रमणकारी का महिमामंडल नहीं होना चाहिए।

अबू आजमी ने कहा था कि मैं 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानता. इन दिनों फिल्मों के माध्यम से मुगल बादशाह की विकृत छवि बनाई जा रही है। इसके बाद सफाई देते हुए कहा था कि मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने के बारे में सोच भी नहीं सकता।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button