Delhi NCRबड़ी ख़बर

दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ हादसे में यात्रियों की जान बचाने वाले कुलियों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

New Delhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की। उन्होंने भगदड़ में यात्रियों की जान बचाने वाले कुलियों की प्रशंसा की।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर लोगों से मिलते हैं। ऐसा कई मौकों पर देखा गया है। कांग्रेस सांसद बीते दिन अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए जहां उन्होंने कुलियों के बीच लगभग 40 मिनट बिताया। इस दौरान राहुल गांधी रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर चर्चा भी की।

कोई ठोस कदम उठाएगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए मची भगदड़ के दौरान लोगों की मदद करने वाले कुलियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने उम्मीद जताई कि सरकार इस हादसे से सबक लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी।

रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती

राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं। राहुल गांधी ने भगदड़ में यात्रियों की जान बचाने वाले कुलियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अंधकार के समय में इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है।

उनका धन्यवाद किया

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की तरफ से उनका धन्यवाद किया।

यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा ऐसे हादसों से सीख लेना जरूरी है। भीड़ नियंत्रण आधुनिक तकनीक का प्रयोग बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।

यह भी पढ़ें : आईआईटी बाबा को जूना अखाड़े शिविर से क्यों किया गया निष्कासित? जानें वजह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button