नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 6.1 तीव्रता से कांपी धरती

Earthquake in Nepal

नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Share

Earthquake in Nepal : शुक्रवार की सुबह पड़ोसी देश नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके हिमालय क्षेत्र में भी महसूस किए गए।

नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए। पहली बार काठमांडु के पास तो दूसरी बार भूकंप बिहार बॉर्डर के पास आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल ही था। इस भूकंप में अभी तक किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है।

भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप नेपाल के सिंधुपालचोक जिले के भैरव कुंडा के पास रात करीब 2.35 बजे आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी जबकि भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी तीव्रता 5.5 मापी। 6.1 तीव्रता का भूकंप शक्तिशाली माना जाता है और इससे काफी क्षति हो सकती है। भूकंप से इमारतों में भी दरार पड़ सकती है। वहीं जान-माल का भी नुकसान हो सकता है।

कोई रिपोर्ट नहीं मिली

नेपाल के एक अधिकारी गणेश नेपाली ने रॉयटर्स को बताया इससे हमारी नींद टूट गई। हम घर से बाहर निकल आए। लोग अब अपने घरों को लौट चुके हैं। हमें अभी तक किसी नुकसान या चोट की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

वहीं पटना में भूकंप की वजह से इमारतों और छत के पंखों के हिलते हुए वीडियो शेयर किए एक एक्स यूजर ने बताया कि भूकंप के झटके लगभग 35 सेकंड तक रहे।

भूकंप के झटके महसूस किए

इंडोनेशिया में 26 फरवरी की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। यह भूकंप उत्तरी सुलावेसी प्रांत के पास समुद्र में आया जिसकी गहराई लगभग दस किलोमीटर थी।

वहीं संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप सुबह 6:55 बजे स्थानीय समय (2255 जीएमटी) आया। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की आशंका से इनकार किया था।

यह भी पढ़ें : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द, बिना कोई मैच जीते मेजबान टीम हुई बाहर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप