
Amit Shah in Chitrakoot : अमित शाह चित्रकूट पहुंचे। नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अमित शाह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनका प्रभाव सिर्फ कुछ वर्षों तक नहीं, बल्कि युगों तक रहता है और वे युगों को परिवर्तनकारी बनाने का काम करते हैं।
अमित शाह ने नानाजी के योगदान पर बात करते हुए कहा कि नानाजी का योगदान भी ऐसे ही था। वह हमेशा याद किए जाएंगे। नानाजी ने अपने व्यवहार से, अपनी कर्मठता से, अपने संस्कार से राजनीति में अनेक ऐसे सिद्धांत स्थापित किए, जो मेरा मानना है कि अगली शताब्दी तक देश के लिए राजनीति करने वाले राजनीतिज्ञों के लिए आदर्श सिद्धांत बने रहेंगे।
‘जीवन भर प्रतिबद्ध रहे…’
अमित शाह ने कहा कि नानाजी का सपना था कि ग्रामीण भारत को सशक्त बनाकर देश निर्माण का मजबूत माध्यम तैयार किया जाए, इसके लिए वे जीवन भर प्रतिबद्ध रहे। नानाजी देशमुख जैसे महान व्यक्तित्वों ने हमेशा राष्ट्रप्रथम की विचारधारा को अपनाया और समर्पित होकर देश की सेवा की।
उन्होंने कहा कि यहां तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि, अंत्योदय विचारधारा पर मंथन और चित्रकूट के विकास का संकल्प। नानाजी ने पूरे तीर्थ क्षेत्र को जीवंत किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एक सच्चे राष्ट्र सेवक को भारत रत्न से सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : बारिश के कारण पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला रद्द, बिना कोई मैच जीते मेजबान टीम हुई बाहर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप