बड़ी ख़बर

‘राजनीतिक विवाद जैसा कुछ नहीं…’ नाराजगी की अटकलों पर बोले शशि थरूर

Shashi Tharoor Statement : एक पॉडकास्ट में शशि थरूर ने केरल सरकार की तारीफ की। जिसके बाद कांग्रेस से नाराजगी की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। शशि थरूर ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने बुधवार को कहा कि आप सभी ने पॉडकास्ट (इंडियन एक्सप्रेस मलयालम) सुना, विवाद किस बारे में था? मुझे अभी तक विवाद समझ में नहीं आया।

उन्होंने कहा कि अब जब आपने पूरा पॉडकास्ट सुन लिया है, तो क्या आप मुझे बता सकते हैं कि आपका प्रश्न क्या है, मुझे जवाब देने में खुशी होगी। यह एक पॉडकास्ट है, जीवन और खुशी की खोज के बारे में 45 मिनट की बातचीत है, इसमें किसी भी राजनीतिक विवाद के बारे में ज्यादा कुछ नहीं है। शुक्रवार को पार्टी की एक बैठक बुलाई गई है, मैं बाकी सभी के साथ वहां रहूंगा।

पॉडकास्ट में यह कहा था…

शशि थरूर ने कहा था कि अगर पार्टी मुझे चाहती है तो मैं पार्टी के लिए मौजूद रहूंगा। अगर नहीं तो मेरे पास करने के लिए अपने काम हैं। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास वक्त बिताने का कोई विकल्प नहीं है। मेरे पास विकल्प हैं। मेरे पास किताबें हैं, भाषण हैं, मेरे पास दुनिया भर से बातचीत के लिए निमंत्रण हैं।

यह भी पढ़ें : नीतीश कैबिनेट का विस्तार, 7 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button