महाशिवरात्रि से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, ट्रैफिक संभालने के लिए प्रयागराज भेजे गए IPS अधिकारी

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं सैलाब, ट्रैफिक संभालने के लिए प्रयागराज भेजे गए आईपीएस अधिकारी
Mahakumbh- 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहा महाकुंभ अब अपने समापन की तरफ है। महाशिवरात्रि के पर्व और समापन के आखिरी दिन 26 फरवरी को श्रद्धालुओं का महाकुंभ में शामिल होकर स्नान करने के लिए आज से ही प्रयागराज पहुंचना शुरू हो गया है।
महाकुंभ में बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के त्योहार पर अंतिम स्नान होना है। ऐसे में कुंभ में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से पहले से तैयारी शुरू कर दी गई है। महाशिवरात्रि पर प्रयागराज मेला क्षेत्र में छह सीनियर आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है।
6 आईपीएस अधिकारी भेजे गए
महाशिवरात्रि स्नान पर बेहतर ट्रैफिक के लिए छह और आईपीएस अधिकारी भेजे गए है। इनमें एक एडीजी और पांच आईजी को प्रयागराज कुंभ मेला में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए भेजा गया। इनमें एडीजी पीएसी सुजीत पांडे के साथ आईजी चंद्र प्रकाश प्रीतेंद्र सिंह राजेश मोदक और मंजिल सैनी को भी यातायात व्यवस्था के लिए लगाया गया है। हर अधिकारी को अलग-अलग रूट के ट्रैफिक संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह
प्रयागराज की तरफ आने वाले सभी सात प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी पुलिस के सीनियर अफसर को दी गई। प्रयागराज महाकुंभ में रोजाना अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस बार लोगों में महाकुंभ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। अक्सर माघ पूर्णिमा के बाद कुंभ में लोगों के आने की संख्या कम हो जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। लोग अब भी लगातार प्रयागराज महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
पहले से ये तैयारी की गई
महाशिवरात्रि पर और अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के संगम में पहुंचने का अनुमान है जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से पहले से तैयारी की गई है। प्रयागराज और आसपास के इलाकों में भीषण जाम की समस्या खड़ी हो जाती है जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से पहले से ये तैयारी की गई है।
यह भी पढ़ें : सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास पहुंचा भाव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप