Delhi NCRबड़ी ख़बर

10 सालों से इस देश को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे : अमित शाह

Amit Shah in Delhi : अमित शाह ने वतन को जानो’ युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर के युवाओं से बातचीत की। इस दौरान उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों से हम इस देश को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अगर आप किसी बच्चे से पूछेंगे कि वह कहां पढ़ना चाहता है।

अमित शाह ने कहा कि वह कहेगा कि वह अमेरिका, कनाडा या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता है। 10 साल बाद देश ऐसा बन जाएगा कि दुनिया के सभी देशों के बच्चे भारत में पढ़ने आएंगे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1894000167025770690

अमित शाह ने कहा कि जब यह देश आगे बढ़ेगा, तो आपका आगे बढ़ना स्वाभाविक है। यह देश जितना समृद्ध होगा, यह देश जितना आधुनिक होगा, इस देश का जितना विकास होगा, उसका लाभ आपको मिलेगा। पिछले 10 सालों से हमारे देश के प्रधानमंत्री हमें एक करने का प्रयास कर रहे हैं। आज कश्मीर में, जहां पहले नल में पीने का पानी नहीं आता था, वहां 80% प्रतिशत घरों में पीने का पानी पहुंचा दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में आयोजित ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर आतंकी साया, इस्लामिक स्टेट के निशाने पर विदेशी पर्यटक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button