Delhi NCRबड़ी ख़बर

PM मोदी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी बधाई, कहा – ‘दिल्ली के विकास के लिए…’

Delhi CM Oath : पीएम मोदी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर रेखा गुप्ता को बधाई। वे जमीनी स्तर से उठकर आई हैं, कैंपस राजनीति, प्रदेश संगठन, नगर निगम प्रशासन में सक्रिय रहीं हैं।

उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि अब विधायक और मुख्यमंत्री भी हैं। मुझे विश्वास है कि वे पूरी ताकत से दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उन्हें सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।

जानकारी के लिए बता दें कि आज रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहे।

शपथ से पहले दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था कि ये उनके लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी हाईकमान की आभारी हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया। रेखा गुप्ता ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी, लेकिन अब इस भूमिका को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया : जनरल अशरफुज्जमां सिद्दीकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button