Delhi NCRबड़ी ख़बर

यूपी के सीएम पर केजरीवाल का हमला, कहा – ‘योगी जी बताएं कि…’

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने गुरुवार को पहली बार किराड़ी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार 10 साल से ज्यादा समय से सत्ता में है, वह सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं कर पाए हैं। उन्हें चाहिए, हम अपने शिक्षा मंत्री को दिल्ली से भेजेंगे।

केजरीवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि यूपी में सरकारी स्कूलों की हालत कितनी खराब है, उनकी सरकार 10 साल से ज्यादा समय से सत्ता में है, वह सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं कर पाए हैं। उन्हें चाहिए, हम अपने शिक्षा मंत्री को दिल्ली से भेजेंगे, हम उत्तर प्रदेश को सिखाएंगे कि सरकारी स्कूलों को कैसे ठीक किया जाए, भारतीय जनता पार्टी 20 राज्यों में सत्ता में है।

’20 राज्यों में सरकारी स्कूलों की हालत खराब’

उन्होंने कहा कि उनके सभी 20 राज्यों में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। हम अपने शिक्षा मंत्री को बीजेपी में भेजेंगे ताकि बीजेपी भी सीख ले और अपने राज्य के सरकारी स्कूलों को ठीक कर सके।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली आए हुए हैं. मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि कितने घंटे बिजली आती है यूपी में. यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है। योगी बताएं कि आता है या नहीं?

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि, कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button