Other Statesबड़ी ख़बरमनोरंजन

सैफ अली खान के परिवार को हमले के बाद मिली सुरक्षा, इस अभिनेता की ली प्राइवेट सिक्योरिटी

Saif Ali Khan Security : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के बाद अब मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दी है। एक्टर के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है।

वहीं अब इस मामले में नया अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि इतने बड़े हमले के बाद परिवार डरा हुआ था इस वजह से जांच तक उनके परिवार को सुरक्षा कवर दिया गया। सैफ अली खान और उनकी फैमिली सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कितने पुलिस कर्मी सुरक्षा में दिए गए हैं ये नहीं बताया गया। सुरक्षा को किसी कैटेगरी में डिफाइन नही किया है, यानी एक्टर उनकी फैमिली को X, Y या Z, किस कैटेगरी में सुरक्षा दी गई है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

सैफ ने हायर की रोनित रॉय की प्राइवेट सिक्योरिटी 

बता दें कि सैफ अली खान 5 दिन लीलावती अस्पताल में एडमिट रहने के बाद 21 जनवरी को डिस्चार्ज हुए थे। हॉस्पिटल से घर आते ही एक्टर ने अपनी और अपनी फैमिली की सुरक्षा के लिए जाने-माने एक्टर रोनित रॉय की मदद लेने का फैसला किया था।

दरअसल रॉनित रॉय की अपनी सिक्योरिटी एजेंसी है जिसका नाम Ace सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन है। सैफ अली खान ने फैसला किया है कि वे रोनित रॉय की प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विसेस लेंगे।

रोनित रॉय ने मीडिया से की बात

बता दें कि जब सैफ अली खान मंगलवार शाम को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए तो रोनित रॉय भी उनके साथ उनके घर के बाहर मौजूद थे। वहीं रोनित रॉय ने मीडिया से बातचीत में कहा- हम पहले से ही सैफ के साथ यहां हैं। वो अब ठीक हैं और वापस आ गए हैं।

गौरतलब हो की, 16 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे शख्स के द्वारा उन पर चाकू से हमला कर दिया गया था। जिस वजह से वह घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हे लीलवती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, सैफ अब दो सर्जरी के बाद घर लौट चुके हैं। वहीं आरोपी अभी पुलिस कस्टडी में है।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा- उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button