भारतीय महिला टीम ने जीता खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब, नेपाल को 78-40 से हराया

Kho-Kho Women's World Cup 2025 : भारतीय महिला टीम ने जीता खो-खो वर्ल्ड कप का खिताब, नेपाल को 78-40 से हराया
Kho-Kho Women’s World Cup 2025 : भारतीय महिला खो-खो टीम ने 19 जनवरी को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में नेपाल को हराकर पहला खो-खो वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया। प्रियंका इंगले की अगुआई में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को 78-40 से हराया। मेज़बान टीम ने मैच में आक्रामक खेल दिखाया, जहां उन्होंने न केवल लक्ष्य का पीछा करने में बल्कि बचाव करते हुए भी दबदबा बनाए रखा।
पहले टर्न के अंत में भारतीय महिलाओं ने 34-0 की शुरुआती बढ़त हासिल की। नेपाल ने जब अटैक किया तो अंतर कम दिया और टर्न के अंत में स्कोर 35-24 पर पहुंचा दिया। मेहमान टीम की उम्मीद बची थी लेकिन भारतीय महिलाओं ने टर्न 3 में इसे खत्म कर दिया, जब उन्होंने 38 और अंक अर्जित किए। नेपाल के पास 49 अंकों की विशाल बढ़त का कोई जवाब नहीं था।
नेपाल के पास नहीं था कोई जवाब
आखिरी मोड़ पर जब नेपाल ने आक्रमण करने की कोशिश की, तो भारतीय डिफेंडरों ने उनका सामना करते हुए उन्हें सिर्फ 16 अंक ही हासिल करने दिया। अंत में भारतीय महिला टीम ने 78-40 के स्कोर से जीत हासिल कर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही और सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया।
वर्ल्ड कप का सफर
भारतीय महिलाओं ने टूर्नामेंट की शुरुआत साउथ कोरिया पर 157 अंकों की जीत के साथ की, जब उन्होंने उन्हें 175-18 से हराया। उन्होंने ईरान के खिलाफ अपने अगले गेम में 100-16 के स्कोर के साथ 84 अंकों की जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने अपने अंतिम ग्रुप गेम में मलेशिया को 100-20 से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में अफ्रीका को हराया
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ और उस मैच में भी टीम अजेय रही। शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत भारतीय महिला टीम ने अफ्रीकी टीम को 66-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस बीच, नेपाल भी फाइनल तक टूर्नामेंट में अजेय रहा। उन्होंने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और जर्मनी पर जीत के साथ चार में से चार मैच जीते थे।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर फटने से कई टेंट जले, दमकल और NDRF ने आग पर पाया काबू, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप