बड़ी ख़बर

सैफ के हमलावर का वीडियो आया सामने, 55 मिनट रहा…घटनाक्रम का हुआ खुलासा

CCTV : सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जिसमें आरोपी सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक 1 बजकर 38 मिनट पर सीढ़ियां चढ़कर सैफ के घर जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि सैफ बांद्रा के एक फ्लैट में रहते हैं। उनका अपार्टमेंट 11 वें फ्लोर पर है। बताया जा रहा है कि सैफ के अपार्टमेंट में जाने के लिए आरोपी युवक ने लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं किया और सीढ़ियों का सहारा लिया। पुलिस के मुताबिक, सैफ पर हमला करने वाले युवक ने फायर एग्जिट वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था और बिल्डिंग के अंदर घुसा था।

सोसाइटी में हमलावर 55 मिनट

आपको बता दें कि हमलावर का सीसीटीवी फुटेज में चेहरा सामने आया है। दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। इन सीसीटीवी फुटेज को देखकर पूरी क्रोनोलोजी को समझा जा सकता है। सोसाइटी में हमलावर 55 मिनट तक रहा। दरअसल, सीसीटीवी कैमरे में आरोपी को देखा जा सकता है कि आरोपी जब सैफ के घर जा रहा था तो वह कैमरे की तरफ देखता है और अपना चेहरा छिपाने की कोशिश भी करता है।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, हमलावर सैफ के घर जा रहा था। उस समय वह चेहरे पर गमछा बांधे था। हमलावर निकल रहा था। उस वक्त चेहरे से गमछा गायब था। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है और सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें : मनु भाकर, डी गुकेश को मिला खेल रत्न, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए खेल पुरस्कार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button