Durbar Rajshahi BPL : खिलाड़ियों को नहीं मिल रही सैलरी, कर रहे विरोध प्रदर्शन, कई प्लेयर प्रैक्टिस में नहीं हुए शामिल

Durbar Rajshahi BPL : बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को सैलरी नहीं मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैलरी न मिलने पर दरबार राजशाही के खिलाड़ियों ने अपना विरोध जताया है। बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं हुए।
जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरबार राजशाही टीम के खिलाड़ियों ने अपना विरोध जताया है। सोमवार को ट्रेनिंग सेशन होना था, लेकिन कई खिलाड़ी इस ट्रेनिंग सेशन में शामिल ही नहीं हुए। ऐसा बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी की तरफ से तारीखों को आगे बढ़ा दिया जाता है। चाहे खिलाड़ी हो या कोच सिर्फ 25 प्रतिशत ही सैलरी मिली है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीसीबी के अध्यक्ष फारूख अहमद ने दरबार राजशाही के ऑनर शफीक रहमान से बात की है। इसके अलावा कप्तान अनामुल हक से भी बातचीत की। बोर्ड ने बैठक भी की थी। इस बैठक में सैलरी को लेकर चर्चा हुई।
जानें क्या हैं नियम
आपको बता दें कि बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी खिलाड़ियों की सैलरी के लिए नियम बनाए हैं। इसके तहत खिलाड़ियों को 50 प्रतिशत फीस टूर्नामेंट से पहले दी जानी चाहिए, वहीं 25 प्रतिशत फीस टूर्नामेंट के बीच में दी जाती है। टूर्नामेंट खत्म हो जाता है तो बाकी बचे 25 प्रतिशत फीस दी जाती है। बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टीमों को बीसीबी को 8 करोड़ बांग्लादेशी टका की बैंक गारंटी देने का भी निर्देश दिया था।
यह भी पढ़ें : इसरो ने रचा इतिहास, सफल हुआ SPADEX मिशन, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बना भारत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप