CM आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर किया पलटवार, कहा- “वे अपने काम पर वोट मांगे”

Delhi : CM आतिशी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर किया पलटवार, कहा- "वे अपने काम पर वोट मांगे"
Delhi : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस देश की राजनीति इतने निचले स्तर तक गिर सकती है यह मैं कभी नहीं सोच सकती।
बात दें कि मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि “मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने दिल्ली के हजारों मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग बच्चों को पढ़ाया है। आज वे 80 साल के हो गए हैं। चुनाव के लिए वे (रमेश बिधूड़ी) ऐसी घटिया हरकत करेंगे। एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे।
रमेश बिधूड़ी अपने नाम पर वोट मांगे
वहीं मीडिया से बात करने के दौरान आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के उनके बारे में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर बोलते हुए रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि इस देश की राजनीति इस घटिया स्तर पर गिर सकती है मैंने कभी सोचा नहीं था। वे (रमेश बिधूड़ी) अपने काम पर वोट मांगे। वे दक्षिण दिल्ली से दस साल सांसद रहे हैं।
लोगों को काम का हिसाब दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कालकाजी के लोगों को बताएं कि उन्होंने दस साल क्या किया। उसका हिसाब दें? बिधूड़ी जी अपने काम पर वोट मांगे। मेरे पिता जी को गाली देकर वोट मांग रहे हैं। ये बेहद दुख की बात है कि मेरे पिता बुजुर्ग पिता को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं वो।
क्या था मामला?
बता दें कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के तरफ से दिल्ली की मुख्यमंत्री व उनके माता-पिता के खिलाफ आपत्तीजनक बयान दिया गया था जिसको लेकर आज (सोमवार) आतिशी ने पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी आज दिल्ली को देंगे 12200 करोड़ो रुपये की सौगात, नमो भारत से लेकर मेट्रो तक का विस्तार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप