Blinkit ने शुरू की 10 मिनट वाली एंबुलेंस सेवा, जानिए क्या है खासियत?

Blinkit Ambulance Service : Blinkit ने शुरू की 10 मिनट वाली एंबुलेंस सेवा, जानिए क्या है खासियत?
Blinkit Ambulance Service : ब्लिंकिट 10 मिनट वाली बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस सेवा शुरू कर रही है। जिसकी जानकारी क्विक कॉमर्स कंपनी ने दी। बता दें कि गुरुवार को इसे गुरुग्राम में लॉन्च किया गया है। इस सर्विस के तहत अब 10 मिनट में एम्बुलेंस घर के दरवाजे पर खड़ी होगी। इससे शहर में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा जल्दी मिलेगी।
कौन-कौन सी सुविधाएं हैं मौजूद?
बता दें कि ब्लिंकिट ने जरूरी उपकरणों से लैस पांच एम्बुलेंस सड़क पर उतारी हैं। इनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं। यह सेवा ‘किफायती’ दामों पर उपलब्ध होगी। अगले दो साल में कंपनी सभी प्रमुख शेयरों में इसका दायरा बढ़ाएगी। साथ ही हर एंबुलेंस में एक ट्रेन्ड पैरामेडिक, सपोर्ट स्टाफ और ड्राइवर मौजूद रहेंगे।
साझेदारी से शुरू की गई एंबुलेंस सेवा
बता दें कि यह सेवा Blinkit और Red Health की साझेदारी से शुरू की गई है। Red Health एक जानी-मानी एंबुलेंस सेवा प्रोवाइडर है जो 24/7 एंबुलेंस की सुविधा देती है।
Blinkit सीईओ ने एक्स पर किया पोस्ट
ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है। गुरुग्राम में आपातकालीन स्थिति में अब 10 मिनट के अंदर एम्बुलेंस मिल सकेगी। ब्लिंकिट ने यह कदम लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए उठाया है। लॉन्च हुईं पांच एम्बुलेंस में जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हैं। इससे मरीजों को गोल्डन आवर में इलाज मिल सकेगा। ‘किफायती’ दामों पर यह सेवा आम लोगों के लिए मददगार साबित होगी। ब्लिंकिट का कहना है कि उसका मकसद सिर्फ मुनाफा कमाना नहीं है। अन्य शहरों में भी जल्द ही यह सुविधा शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : BSNL की ये सेवा जल्द होंगी बंद, लाखों यूजर्स पर होगा असर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप