बीजेपी द्वारा सूची जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों की आईं प्रतिक्रियाएं

Delhi :

Delhi : बीजेपी द्वारा सूची जारी किए जाने के बाद उम्मीदवारों की आईं प्रतिक्रियाएं

Share

Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपनी 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज हमने 29 कमल के फूल दिल्ली की जनता को अर्पित किए हैं और निसंदेह यह सब लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे। इस लिस्ट में युवा भी हैं और अनुभवी भी हैं।” इस बीच टिकट मिलने के बाद अब उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं।

दिल्ली में कई काम हैं: प्रवेश वर्मा

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और सभी शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं आशा करता हूं जो पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरूंगा। उन्होंने कहा, दिल्ली में कई काम हैं, जैसे यमुना की सफाई, प्रदूषण पर लगाम लगाना। जब भाजपा की सरकार बनेगी, हम ये सारे काम करेंगे।

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का मुझ पर भरोसा रखने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। यह स्पष्ट है कि इस बार दिल्ली के लोग बदलाव चाहते हैं।

5 सालों से कालकाजी वासियों ने आपदा झेली है

वहीं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलने पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मैं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 5 सालों से कालकाजी वासियों ने वहां आपदा झेली है। बजट पास होने के बाद मई से पहले हम कालकाजी में सड़कें ठीक कर देंगे और पानी निकासी की व्यवस्था कर देंगे। उन्होंने कहा कि कालकाजी की जनता समझदार है।

भारी बहुमत से बीजेपी सरकार बनेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करोल बाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम ने कहा, मैं इस अवसर के लिए पार्टी को धन्यवाद देता हूं। मुझे लगता है कि लोगों का झुकाव भाजपा के प्रति है।दलित समाज अब भाजपा के साथ जुड़ रहा है। भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में कोहरे का कहर, IMD ने जारी किया अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप