हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे… BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में राहुल गांधी

Bihar

Bihar

Share

Bihar: बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने साफ कहा कि बीपीएससी 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा परिसर केंद्र में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की फिर से परीक्षा आयोजित करेगा।

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी की तरफ से 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ। इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करा रही है।

यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने कहा, मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है। इसका ताजा उदाहरण बिहार है बीपीएससी अभ्यार्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन एनडीए की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।

ऐसा नहीं करना चाहिए था गलत बात है

वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित विपक्षी नेताओं ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि पुलिस को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए था जो किया गया वह गलत था। लालू यादव ने कहा, ऐसा नहीं करना चाहिए था गलत बात है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पटना में नौकरी चाहने वालों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का एकमात्र उद्देश्य अपनी कुर्सी बचाना है और जो भी रोजगार मांगता है, उसे दबाया जाता है।

प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग की

बीपीएससी के उम्मीदवारों ने 13 दिसंबर को आयोजित परीक्षा के दौरान कथित अनियमितताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया कई छात्रो ने कहा कि उन्हें पेपर लगभग एक घंटे देरी से मिला दूसरों ने दावा किया कि पेपर फाड़ दिए गए थे, जिससे संभावित लीक की चिंता बढ़ गई आरोप है कि संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक हो गया था अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि पेपर वितरित करने में देरी की गई। प्रदर्शनकारियों ने दोबारा परीक्षा कराने और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग की है, उन्होंने आयोग से जल्द से जल्द परीक्षा की नई तारीख घोषित करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें : 17 बच्चों को मिलेगा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सम्मानित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप