Punjab

Punjab: ऑल इंडिया सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट के लिए पंजाब टीमों के ट्रायल 26 दिसंबर को

Punjab: सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विसेज कबड्डी (पुरुष एवं महिला) टूर्नामेंट 3 से 8 जनवरी, 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पंजाब की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीमों के ट्रायल 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे पटियाला के पोलो ग्राउंड में होंगे।

खाने-पीने का खर्च स्वयं वहन करना होगा

खेल विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल केवल उन सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं जो अपने विभागों से एन.ओ.सी. प्राप्त करने के बाद ट्रायल में शामिल हो सकते हैं। इसमें भाग लेने वाले कर्मचारी सुरक्षा सेवाओं, केंद्रीय पुलिस संगठनों या ठेके/दिहाड़ी पर कार्यरत कर्मचारियों से नहीं होने चाहिए। साथ ही, नए भर्ती किए गए कर्मचारी, जिन्होंने 6 महीने से कम नियमित सेवा करते हों, को छोड़ कर शेष विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी रेगुलर अपने विभागों से एन ओ सी प्राप्त करने के पश्चात ही भाग ले सकते हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा, ठहरने और खाने-पीने का खर्च स्वयं वहन करना होगा।

यह भी पढ़ें : Punjab : विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने सनौर में पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का किया उद्घाटन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button