Delhi: चार दिन बाद बीजेपी सांसद प्रताप सांरगी और मुकेश राजपूत को अस्पताल से मिली छुट्टी

Delhi

Delhi

Share

Delhi: 19 दिसबंर को संसद के मकर द्वार पर सांसदों में धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। दोनों सांसदों को धक्का देने का आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर लगा था।

संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सदस्यों के बीच हाल ही में हुई धक्का मुक्की में घायल हुए बीजेपी के दो सांसदों को सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। ओडिशा के प्रताप सारंगी और यूपी के मुकेश राजपूत को 19 दिसंबर को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था। एक सीनियर डॉक्टर ने बताया, दोनों सांसदों की हालत अब बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा गया था और शनिवार को उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था।

सारंगी को हृदय की बीमारी है

डॉक्टरों के अनुसार, सारंगी को हृदय की बीमारी है और उसमें स्टेंट लगा हुआ है। आरएमएल अस्पताल के एमएस डॉ. शुक्ला ने पहले कहा था कि एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट गंभीर नहीं पाई गई हैं। डॉ. शुक्ला के मुताबिक जब सारंगी को लाया गया तो उनके माथे से खून बह रहा था। डॉ. शुक्ला ने कहा, उनके माथे पर गहरा चोट था और हमें टांके लगाने पड़े। उन्होंने कहा था, राजपूत के सिर में भी चोट लगी थी, जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए। हालांकि अस्पताल लाए जाने के समय सांसद होश में थे। उनका रक्तचाप बहुत बढ़ा हुआ था।

दोनों सांसदों से मुलाकात की थी

अस्पताल में भर्ती होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई सांसदों ने उनका हाल जाना। पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से फोन पर बातचीत की थी व उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने दोनों सांसदों को कहा कि वे चिंता न करें और वे ठीक हो जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने अस्पताल जाकर दोनों सांसदों से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में उभरी – गजेंद्र सिंह शेखावत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप