विजिलेंस ब्यूरो ने 5500 रुपए रिश्वत लेते आर.टी.ए. कार्यालय के दो कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Punjab News
Punjab News: राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पठानकोट में रजिस्ट्रेशन और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आर.टी.ए.) कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर जतिंदर कुमार और मुकेश को 5500 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को सुरजीत कुमार निवासी गांव मनवाल, जिला पठानकोट की दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
रिश्वत की मांग…
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त आरोपियों ने उसकी हिमाचल प्रदेश नंबर की गाड़ी को पंजाब रजिस्ट्रेशन नंबर में बदलने के बदले 5500 रुपए रिश्वत की मांग की थी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना, अमृतसर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील को इलाहाबाद HC से मिली अग्रिम जमानत, पत्नी और अन्य को कोई राहत नहीं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप