Punjab

Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए पीएसपीसीएल के जेई को पकड़ा, जुर्माने को एडजस्ट करने के बदले 10,000 रुपये की मांग

Punjab : भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को 10,000 रुपये रिश्वत लेते हुए नरेंद्र सिंह, जूनियर इंजीनियर (जेई) को हाथों काबू किया। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के नाभा, जिला पटियाला स्थित कार्यालय में तैनात था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को नाभा के शिवा एंक्लेव निवासी भोला चंद सिंगला की शिकायत के आधार पर पकड़ा गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि आरोपी नरेंद्र सिंह उसके घर में लगाए गए बिजली मीटर के लोड के बकाया जुर्माने को एडजस्ट करने के बदले 10,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायत में यह भी बताया गया कि आरोपी पहले ही 10,000 रुपये ले चुका है और अब अतिरिक्त 10,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

प्रवक्ता ने कहा कि प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसमें शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए आरोपी नरेंद्र सिंह को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी रंगे हाथों पकड़ लिया गया। रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाब सरकार एड्स प्रभावित व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : डॉ बलबीर सिंह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button