Bihar

Bihar Crime News: हथौड़े से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या; जानें क्या है पूरा मामला

Bihar Crime News: बिहार के सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या किसी भारी औजार से की गई प्रतीत होती है। घटनास्थल को संरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मृतक के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर परिवार को सूचित किया गया है।

हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या

सीवान के महादेवा थानाक्षेत्र में एक बुजुर्ग की सरेआम हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना महादेवा ओपी थानाक्षेत्र के मुखबधिर लॉज के पास की है। मृतक की पहचान लकड़ी नबीगंज थानाक्षेत्र के भोपतपुर निवासी योगेंद्र भगत के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, योगेंद्र भगत किसी काम से जा रहे थे। तभी अचानक पीछे से आए एक युवक ने उन पर हथौड़े से  हमला कर दिया। हमलावर युवक ने एक के बाद एक कई बार हमला किए, जिससे योगेंद्र भगत लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। हमले के बाद युवक हथौड़ा वहीं पर फेंककर मौके से फरार हो गया।

हथौड़े से पीट-पीट कर हत्या

इस घटना को वहां से गुजर रही एक छात्रा ने देखा। छात्रा ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल बुजुर्ग को सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया। जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पास से मिले आयुष्मान हेल्थ कार्ड और आधार कार्ड के जरिए उनकी पहचान हुई।

इस घटना की सूचना पर महादेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या किसी भारी औजार से की गई प्रतीत होती है। घटनास्थल को संरक्षित कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

आपसी विवाद की आशंका

इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस से जल्द  से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। शुरुआती जांच में व्यक्तिगत रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें : चिकन साफ करती और बर्तन धोती नजर आईं छात्राएं, कहा “जूठे बर्तन में बचा हुआ दूध भी…”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button