
IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इसमें भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच होगा। मैच 9:30 बजे शुरू होगा। बता दें कि भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हार गई थी। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में सीरीज बराबर करना चाहेगी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड को 1 – 0 से बढ़त है।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच के परफॉर्मेंस से नाराज थे। क्योंकि 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। अब इन गलतियों से भारतीय टीम 8 विकेट से हार गई थी। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर सर्वोच्चय स्थान पर बनी हुई है। अगले महीने पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया से है।
पिच की बात करें तो पुणे की एमसीए स्टेडियम की पिच को इस पिच में यह पिच काली मिट्टी से बनाई गई है। तेज गेंदबाजों को फायदा नहीं होगा। बेंगलुरु की पिच में उछाल मिल रही थी। इस पिच में उछाल नहीं है। यह पिच स्पिनर को फायदा पहुंचा सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच हुआ था। टर्निंग पिच थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि सरफराज और राहुल में कौन खेलेगा ? क्योंकि सरफराज ने अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। और केएल राहुल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं।
भारत की टीम
आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आकाश दीप , ध्रुव जुरेल.
न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, अजाज पटेल, विलियम ओ’रूर्के, केन विलियमसन, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन , जैकब डफी.
हरियाणा सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को दीपावली का तोहफा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप