
Patiala News : पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के पवित्र अवसर पर सभी को बधाई दी. पटियाला में उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाएं समाज के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह हैं, जो सदियों से समाज को मार्गदर्शन देती आ रही हैं। वह आज पटियाला के पीएमडब्ल्यू में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे।
‘मानवता को नैतिक मूल्यों और मानवीय कल्याण का रास्ता दिखाया’
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संस्कृत के पहले कवि भगवान वाल्मीकि जी की अमर रचना महान महाकाव्य रामायण सदियों तक मानवता को सत्य का मार्ग दिखाती रहेगी। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से मानवता को नैतिक मूल्यों और मानवीय कल्याण का रास्ता दिखाते हुए आदर्श समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की सदियों पहले लिखी गई रचनाएँ आज भी समाज को उसी प्रकार मार्गदर्शन दे रही हैं। भगवान वाल्मीकि जी ने पीड़ितों और दुखियों को कष्टों से उबारकर लोगों को सही रास्ते पर चलाया।
‘वाल्मीकि समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध’
डॉ. बलबीर सिंह ने संबोधन करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भगवान वाल्मीकि जी का तप स्थल पंजाब में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार वाल्मीकि समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र अवसर पर हम संकल्प लें कि भगवान वाल्मीकि जी द्वारा दिखाए गए प्रेम, त्याग और पीड़ितों की सेवा के मार्ग को अपनाकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें। इस मौके पर वीर मुकेश (लाडी) के कीर्तन जत्थे ने संगतों को अपने कीर्तन से आनंदित किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एडवोकेट राहुल सैनी, जनक राज, सुरेश, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, राम गौरव, मनीष कुमार, डॉ. डी.एस. गिल, जी.एस. नारंग, हरमेश सिंह, हरचंद सिंह, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, धर्मपाल, एस.पी. सिंह, विनय कुमार, श्याम लाल, तरसेम चंद, परमजीत सिंह, मोहिंदर सिंह, राज कुमार, ईश्वर चंद, नरेश कुमार, स्वर्ण अटवाल, जीवन कुमार, परमिंदर सिंह, सतपाल सिंह, मनजीत, जगतार सिंह, मान सिंह, विजय कुमार, अमरीक सिंह, पाल सिंह, राज कुमार धालीवाल, राम कुमार, नवाब सिंह, प्रेम सिंह, जगतार सिंह, अनिल कुमार, अमन कुमार, दिनेश कुमार, सोनू, कुलबीर सिंह, मेजर सिंह, सुरजीत सिंह, हरबंस सिंह और लखविंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में संगतें उपस्थित थीं।
रिपोर्टः विपन मेहरा, संवाददाता, पटियाला, पंजाब
यह भी पढ़ें : Punjab : CM मान ने भगवान वाल्मीकि जी पैनोरमा जनता को समर्पित किया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप