Bihar

पटना के गांधी मैदान में इको-फ्रेंडली पटाखों से रावण, कुंभकर्ण के पुतलों का दहन, CM नीतीश और राज्यपाल रहे मौजूद

Ravan Dehan : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में इस साल का दशहरा उत्सव बेहद खास और भव्य रहा। 12 अक्टूबर को शाम 5:10 बजे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया गया, जिसमें इको-फ्रेंडली पटाखों का इस्तेमाल किया गया। हनुमान जी की भव्य झांकी नागा बाबा ठाकुरबाड़ी से निकाली गई, जो पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर होते हुए मैदान पहुंची, जहाँ हजारों लोग जुटकर इस अनूठे आयोजन का आनंद उठाया।

पटना के गांधी मैदान में इस वर्ष दशहरा मेले को खास और अनूठा बनाने के लिए श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट ने भव्य तैयारियां की थीं। रावण का 80 फीट ऊंचा, कुंभकर्ण 75 फीट, और मेघनाद 70 फीट का पुतला इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। इको-फ्रेंडली पटाखों के उपयोग ने इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

इस भव्य आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह और अन्य मंत्री तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे। दशहरा कमेटी ने दर्शकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा, जिसके तहत एक सुरक्षित दूरी से कार्यक्रम देखने की व्यवस्था की गई थी।

नागा बाबा ठाकुरबारी से प्रभु श्री राम अपनी सेना के साथ गांधी मैदान पहुंचे और एक-एक कर कुंभकर्ण, मेघनाद और अंत में रावण का वध किया। इसके बाद हनुमान जी की भव्य झांकी पूरे मैदान में घूमती नजर आई, जिसने दशहरे के उत्सव में और भी ऊर्जा भर दी।

बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक इस आयोजन से पूरे पटना में उत्साह और हर्षोल्लास का माहौल रहा। दशहरा कमेटी के सफल आयोजन के चलते हजारों की संख्या में जुटे लोग इस भव्य लंका दहन का आनंद उठाते नजर आए।

रिपोर्टः संजीव राय, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें : CM मान सोमवार को भारत सरकार के सामने रखेंगे राइस मिलर्स और आढ़तियों के मुद्दे, धान खरीद के संबंध में की बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button