Bemetara Post Office : पोस्टमास्टर ने की ठगी, 50 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार

Bemetara Post Office
Bemetara Post Office : पोस्टमास्टर 250 से अधिक ग्रामीणों का पासबुक लेकर हुआ फरार, 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की है और कार्रवाई की मांग भी की गई है।
बेमेतरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सुकन्या समृद्धि योजना, उप डाकघर में फर्जीवाड़ा हो रहा था। बता दें कि जिले के ग्राम बीजाभाट सहित आसपास के चार से पांच गांव के हितग्राहियों द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लोग राशि जमा कर रहे थे। लेकिन, वहां के पोस्ट मास्टर संजू ठाकुर के द्वारा वे सभी रुपए खाते में जाने के बजाए कहीं और ही जा रहे थे।
खाते की एंट्री से हैरान हुए लोग
इस मामले का पता तब चला जब हितग्राहियों के द्वारा खाता में रुपए चेक करवाए गए। जिसमें पाया कि खाता में तो एंट्री है, लेकिन ऑनलाइन नहीं दिखा रहा था। तब लोगों को समझ आया कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। हितग्राही देवांगन ने बताया कि उसके करीब दो से तीन खाता से 22 से 23 हजार रुपए जमा किए गए थे। ग्रामीणों के सभी प्रकार के पासबुक बचत खाता, आवर्ती खाता, सुकन्या ग्राहकों से रुपए लेकर पासबुक में एंट्री दिखाई जाती है। प्रधान डाकघर ऑनलाइन रुपए जमा नहीं करता खाताधारकों की पास बुक रख लेता था।
इस ठगी का शिकार हुए लोगों ने बढ़ी मात्रा में अपने रुपए गवाए हैं। पीड़ित लोगों ने पुलिस के पास अपनी शिकायत बता कर इस पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वह इसकी जांच करेगी, मगर देखना यह रहेगा की पीड़ितों को उनके गवाए हुए रुपए वापस मिल पाता हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें : UP Murder Case : पूरे परिवार पर जानलेवा हमला, एक महिला की मौत… पुलिस ने किया खुलासा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप