
Amit Shah : हरियाणा के महेंद्रगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “एक तरफ कांग्रेस के 10 साल परिवार और दामाद कल्याण, दलितों और पिछड़े वर्गों की लूट और अपमान के 10 साल हैं। दूसरी तरफ भाजपा के 10 साल बिना किसी खर्चे, बिना किसी पर्ची के युवाओं के विकास के 10 साल हैं, सुशासन के 10 साल और 36 समुदायों का विकास…”
अग्निवीर योजना को राहुल बाबा समझे ही नहीं हैं : अमित शाह
अमित शाह ने कहा इन दिनों, राहुल बाबा हरियाणा में घूम रहे हैं, वे कह रहे हैं कि ‘अग्निवीर योजना’, हरियाणा के युवाओं को बेकार कर देगी। भाइयों-बहनों इनका भरोसा मत करना, ये झूठ बोलने की मशीन हैं, अग्निवीर योजना को राहुल बाबा समझे ही नहीं हैं। अग्निवीर योजना, हमारी सेना को युवा रखने का कार्यक्रम है। अग्निवीर योजना, युवाओं को बेकार करने का कार्यक्रम नहीं है। आज मैं वादा कर रहा हूं कि एक-एक युवा को हरियाणा और भारत सरकार पेंशन वाली पक्की नौकरी देगी।
‘एक अनार और 100 बीमार’
अमित शाह ने कहा एक कहावत है- ‘एक अनार और 100 बीमार’! कांग्रेस की ऐसी ही स्थिति हो गई है। हुड्डा साहब कहते हैं- मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन उनके युवराज भी तैयार हैं और कह रहे हैं- पिताजी आपकी उम्र हो गई है, मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। उधर कुमारी शैलजा भी तैयार हैं और प्रियंका जी के खेमे से रणदीप सुरजेवाला भी तैयार हो गए हैं। भैया क्यों झगड़ रहे हो, न आपका (कांग्रेस) बहुमत आना है और न ही आपका (कांग्रेस) मुख्यमंत्री बनना है, मुख्यमंत्री भाजपा का बनेगा।
‘मोदी जी ने पिछड़ा समाज के कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी’
अमित शाह ने कहा मोदी जी ने पिछड़ा समाज के कमीशन को संवैधानिक मान्यता दी और राहुल बाबा, अमेरिका जाकर कहते हैं कि दलितों और पिछड़ों का विकास हो चुका है, अब उन्हें आरक्षण की जरूरत नहीं है। राहुल बाबा, जब तक संसद में भाजपा का एक भी सांसद है, तब तक हम आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।
अमित शाह ने कहा राहुल बाबा कहते हैं कि हम MSP पर कानून लाएंगे! अरे हरियाणा वालों, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गेंहू और धान के अलावा किसी और फसल को MSP पर खरीदती थी। भाजपा सरकार ने हरियाणा में 24 फसलों को MSP पर खरीदने का निर्णय किया है।राहुल बाबा, आपका एक भी राज्य ऐसा है, जो 24 फसलों को MSP पर खरीदता है?
ये भी पढ़ें: Haryana Election : मतदान से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने मांगी 20 दिन की पैरोल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप