Barabanki News : डंडे से पीट कर की बुजुर्ग की हत्या, सैकड़ों की तादात में जमा हुए लोग

Barabanki News

Barabanki News

Share

Barabanki News : आलोक श्रीवास्तव बाराबंकी मवेशी द्वारा चारा खाने को लेकर हुए विवाद में वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद की कोतवाली रामसनेहीघाट इलाके के मालिनपुर गांव में राम गोपाल यादव अपने हाता में जानवरों की रखवाली के लिये सो रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाला अमरनाथ उर्फ बैरागी यादव रात लगभग साढ़े नौ बजे हाता में आया और बगल रखे डंडे से बुजुर्ग पर ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया। उसने बुजुर्ग को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते तब तक अमरनाथ वहां से भाग निकला। लोगों द्वारा पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अमरनाथ को फायर ब्रिगेड रामसनेहीघाट के पास से पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

अस्पताल में जमा हो रहे हैं लोग

जानकारी के अनुसार मवेशी द्वारा चारा खाने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। कल सोते समय बुजुर्ग रामगोपाल पर दबंग अमरनाथ ने जमकर लाठियां बरसाई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और परिजनों ने पिता को घायल हालत में सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गांव के सैकड़ों लोग अस्पताल में जमा हो गए। मामला तनाव वाला देख मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी सतर्क कर दी गई है। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सीओ रामसनेहीघाट जटा शंकर मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। अमरनाथ को पुलिस ने पकड़ लिया है, अभी पूछताछ चल रही है।

यह भी पढ़ें : GPM Accident : तेजी से आ रहे ट्रेलर ने मारी बाइक में टक्कर, एक की मौत.. एक घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप