Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti : मसूरी में पंडित दीनदयाल की मूर्ति का अनावरण

Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti

Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti

Share

Pandit Deendayal Upadhyaya Jayanti : मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का 108वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर मसूरी लंढौर बाजार स्थित मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित पंडित दीनदयाल पार्क का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकार्पण किया। वहीं पंडित दीनदयाल की मूर्ति का अनावरण भी किया गया। इस मौके पर लंढौर विकास समिति द्वारा लंढौर बाजार को मसूरी की विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का आग्रह किया गया।

योजना बनाने का निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी लंढौर बाजार के निवासियों की काफी समय से पंडित दीनदयाल पार्क के निर्माण किये जाने की मांग थी। उनके द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहयोग से पार्क बनवाया गया है।

उन्होंने कहा कि लंढौर बाजार को विकसित किए जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को योजना बनाने की निर्देश दिए गए हैं। वहीं सर्वे आफ इंडिया की खाली पड़ी जमीनों को प्रयोग में लाये जाने को लेकर भी केंद्रीय स्तर के मंत्रियो और नेताओं से वार्ता की जाएगी। पंडित दीनदयाल के जन्म दिवस को अंत्योदय दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन भारतीय समाज में गरीब और वंचित के उत्थान के प्रति समर्पण को दर्शाता है।

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान

भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है। जिसका आज पहला चरण पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान का काम लगातार जारी है मसूरी क्षेत्र में भी हजारों की संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है और मसूरी विधानसभा में उनका लक्ष्य 49 हजार लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाए जाने है जिसको लेकर सभी कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आतुर है।

यह भी पढ़े : Hypoxia Death : क्या है इपोक्सिया मौत? जिससे दुनिया भर में हो रही गिरफ्तारियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप