Uttar Pradeshशिक्षा

UP Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन आज, कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

UP Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज अंतिम दिन है. परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही नकल माफियाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. बता दें कि परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. आज परीक्षा का पांचवा और आखिरी दिन है. इससे पहले चार दिन परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है. वहीं बीते दिन परीक्षा के चौथे दिन 21.80 फीसद परीक्षार्थी में अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान 94 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले, जिनमें से 22 को गिरफ्तार किया गया.

चौथे दिन 1174 केंद्रों अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को राज्य के सभी 67 जिलों में पुलिस भर्ती परीक्षा के 1174 केंद्रों पर कुल 6,91,936 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैनात पुलिस ने परीक्षा के दौरान सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की है, साथ ही 22 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

6,91,936 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

वहीं यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने परीक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि, परीक्षा के चौथे दिन दो पालियों में 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें प्रथम पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये. हालांकि इन्हें परीक्षा देने दे दिया गया.

ये भी पढ़ें- Kedarnath: केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, MI-17 की टोचन चेन टूटने के कारण हुआ हादसा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button