Bhupendra Hooda : विनेश फोगाट को टिकट देने के सवाल पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, ‘उन्हें नॉमिनेट किया जाए’

Share

Bhupendra Hooda : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। इसी कड़ी में भूपेंद्र हुड्डा से सवाल किया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस से टिकट दिया जाएगा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया था कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था, उसी तरह विनेश फोगाट को भी नॉमिनेट किया जाना चाहिए।

जानकारी के लिए बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि राज्यसभा में उन्हें नॉमिनेट किया जाए। कांग्रेस राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों सभी को मौका देगी. उन्होंने कहा कि हम हर बार महिलाओं को टिकट देते हैं। खिलाड़ी एक पार्टी का नहीं, देश का होता है।

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज की बैठक में हमने टिकट वितरण के मुद्दे पर बातचीत की. परसों हमने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की थी जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और अजय माकन मौजूद थे. इस बात पर भी चर्चा हुई कि जिनकी भी पार्टी विरोधी गतिविधियां होंगी, उनका नाम भी स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रकाश में लाया जायेगा. परसों हमारी तीसरी बैठक होगी।

ये भी पढ़ें : Bharat Band: पुलिस ने ऐसी लाठी चलाई, SDM साहब की ही कर दी पिटाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप