खेलबड़ी ख़बर

भारतीय हॉकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मुकाबले दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। ग्रुप स्टेज में कमाल का प्रदर्शन करने वाली भारतीय हॉकी टीम ने इस मुकाबले में भी दमदार शुरुआत की, लेकिन ग्रेट ब्रिटेन ने भी कमाल का खेल दिखाया, निर्धारित 60 मिनट तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन 1-1 की बराबरी पर रहीं। जिसके चलते मुकाबले का नतीजा शूटआउट से निकला।

शूटआउट में पहला अटेम्प ब्रिटेन की ओर से लिया गया, जो सफल रहा। फिर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी। ब्रिटेन का दूसरा अटेम्प भी सफल रहा। फिर सुखजीत ने गोल करके भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी। ब्रिटेन के बाकी दो अटेम्प बेकार गए, वहीं भारत ने अगले दो अटेम्प निशाने पर लगाए। इस तरह भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया

इस अहम मैच में भारतीय टीम को दूसरे ही क्वार्टर में बड़ा झटका लगा। अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिया गया, जिसके चलते उन्हें पूरे मैच से बाहर कर दिया गया। ऐसे में भारतीय हॉकी टीम ने इसके बाद पूरा मुकाबला सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी भारतीय हॉकी टीम ने अच्छा डिफेंस किया और एक भी गोल नहीं खाया।

ये भी पढ़ें: ‘विपक्ष को जो करना है करने दीजिए, 2029 में NDA आएगा, मोदी जी आएंगे..’, चंडीगढ़ में बोले गृह मंत्री अमित शाह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button