UP Monsoon Session 2024 : कल से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र होगा शुरू, अनुपूरक बजट पेश करेगी योगी सरकार

Share

UP Monsoon Session 2024 : उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस सत्र में अनुपूरक बजट पेश होगा। इस बीच विधानसभा सत्र के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने तैयारियां कीं। मानसून सत्र की बात करें तो 29 जुलाई से सत्र की शुरुआत होगी, जो 2 अगस्त तक चलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस सत्र में कई बड़े मुद्दे उठ सकते हैं। साथ ही इस सत्र में हंगामा होने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा। ऐसे में अनुपूरक बजट भी पेश होगा। अगर फरवरी की बात करें तो 2024 – 25 का बजट 7.36 लाख करोड़ का था। इस मानसून सत्र की बात करें तो 29 जुलाई से शुरू होगा, जो 2 अगस्त तक चलना है। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा में पेपर लीक का मुद्दा उठ सकता है। विधानसभा सत्र का पूरा कार्यक्रम प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे ने जारी किया है। सत्र के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने तैयारियां कीं, उन्होंने ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जो ट्रैफिक विधानसभा की तरफ जाता है। उस रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। यह डायवर्जन सत्र के अंत कत चलेगा। इस सत्र में बागी विधायकों पर नजर रहेगी। राज्यसभा के चुनाव चल रहे थे। उस दौरान सपा के विधायक बागी हो गए थे। यह विधायक बागी होकर बीजेपी की तरफ चले गए थे। अब इस सत्र में यह देखना होगा कि यह विधायक किस तरफ बैठते हैं। विधायक सपा की तरफ जाएंगे या बीजेपी की तरफ बैठेंगे।

ये भी पढ़ें : Rajasthan: हरिभाऊ किसनराव बागड़े बने राजस्थान के नए राज्यपाल, ऐसा है उनका राजनीतिक सफर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप