Uttar Pradeshक्राइम

UP : मुजफ्फरनगर में सर्राफ के यहां दिन दहाड़े लूट से दहशत

UP Crime : उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक सर्राफ की दुकान पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. सर्राफ का पूरा परिवार डरा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पीड़ित के अनुसार बदमाश हजारों रुपये की नकदी और सोने चांदी के जेवर लूट कर ले गए हैं.

मुजफ्फरनगर मे थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब दिन दहाड़े एक सर्राफ की दुकान में घुसे बदमाशों ने हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। बेखौफ बदमाश सर्राफ की दुकान से लाखों रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. वहीं लूट के बाद बदमाशों द्वारा सर्राफा के परिवार को बाथरूम में बंद कर दिया गया। किसी तरह पीड़ित परिवार ने अपने आप को बंधन मुक्त कराकर मामले की जानकारी पुलिस को दी.

 एसएसपी अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर फॉरेंसिक टीम द्वारा सबूत इकट्ठे किए गए। दुकान मालिक फकरुल हसन ने बताया कि पहले बुरखा पहने एक शख्स और उसके साथ दूसरा शख्स दुकान में घुसा. कुछ ही देर बाद कई बदमाश ओर आ गए. उनके द्वारा दुकान के शटर को नीचे कर दिया गया और दुकान के पीछे बने उनके घर मे घुस गए. उनके पूरे परिवार को गन पॉइंट पर लेकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

इसमें उनकी दुकान से सोने चांदी के जेवर सहित हजार रुपए की नगदी बदमाशों के द्वारा लूट ली गई. मौके पर पहुंचे एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन की. एक बदमाश की पहचान हो चुकी है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

रिपोर्टः अरविंद चौधरी, संवाददाता, मुजफ्फरनगर, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: बदला लेने के लिए अपने ही बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रची, अब महिला खुद पहुंची सलाखों के पीछे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button