Biharबड़ी ख़बर

Bihar: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर, 5 की मौत, 3 घायल

 Bihar: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल शहर के के एफसीआई ओपी थाना अंतर्गत रतन चौक NH-31 सड़क पर आज सुबह हाथीदह से जीरोमाइल की तरफ आ रहे सीएनजी ऑटो को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार 11 लोगों में से 5 लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक समेत 6 लोग घायल हो गए.

वहीं, कार में सवार 2 लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, ऑटो में खचाखच यात्री भरे हुए थे. ऑटो में सवार सभी लोग बेगूसराय की ओर जा रहे थे. हादसे में घायल बबलू शर्मा ने बताया कि हम दिल्ली से विक्रमशिला से हाथीदह आए थे, जहां से वह ऑटो पर सवार होकर घर आ रहे थे.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ -टू बरौनी भास्कर रंजन, डीएसपी ट्रैफिक निशिकांत भारती, बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार, इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, थानाध्यक्ष जीरोमाइल ओपी चन्दन कुमार, चकिया नीरज कुमार चौधरी, एफसीआई थाना अंजलि कुमारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

 Bihar: घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

एफसीआई थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- UP News: अमेठी में भीषण हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस, 5 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button