Jammu : सेना के काफिले पर आतंकी हमले में चार जवान शहीद, चार घायल, मुठभेड़ जारी

सांकेतिक चित्र
Terrorist Attack in Jammu : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले की घटना सामने आई है. इस बार आतंकियों ने जम्मू संभाग के कठुआ जिले में सेना के काफिले को निशाना बनाया है. भारतीय सेना इस हमले का जवाब दे रही है. यह आंतकी घटना जिले की बिलावर तहसील के मछेड़ी इलाके के बदनोटा गांव में हुई है. ताजा जानकारी के अनुसार आतंकियों के इस हमले में चार जवान शहीद हुए हैं. इतने ही जवान घायल बताए जा रहे हैं.
सेना अधिकारी के अनुसार कठुआ के माचेड़ी इलाके में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के चार जवानों ने अपनी जान गंवाई है जबकि इतने ही घायल हैं। जवानों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया। यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
बताया गया कि आतंकवादियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर हमला किया है. अब सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से लगातार फायरिंग चल रही है. बता दें कि इससे पहले भी हाल ही में सेना ने अन्य मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया था. इन घटनाओं में दो जवान शहीद हो गए थे.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण एवं गोपालगंज जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर का किया सर्वेक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप