Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Hathras incident : ‘हमने कुछ लोगों से पूछताछ की…’,हाथरस हादसे पर न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बृजेश कुमार बोले

Hathras incident : जैसा कि हम सब जानते हैं कि हाथरस में बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में 121 लोगों की जान चली गई। इस पर न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बृजेश कुमार ने कहा कि हमने पहले ही विवरण साझा कर दिया है। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है और कुछ डिटेल नोट की हैं।

न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति बृजेश कुमार सेवानिवृत्त ने कहा, हमने पहले ही विवरण साझा कर दिया है। हमने कुछ लोगों से पूछताछ की है और कुछ डिटेल नोट की हैं। जल्द ही हम एक सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे। कानून अपना काम करेगा। हम मामले से संबंधित हर व्यक्ति से पूछताछ करेंगे। हम सभी के बयान दर्ज करेंगे और फिर हम आगे की कार्रवाई करेंगे।

राज्य सरकार ने दिए थे जांच के आदेश

आपको बता दें कि हाथरस हादसे में 121 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने भी घटना स्थल का दौरा किया। सीएम ने जांच के आदेश दिए। साथ ही राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था। इसमें कार्यक्रम के आयोजकों , जिला प्रशासन द्वारा दी गयी अनुमति आदि शामिल है।

Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय ने स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button