UPNEWS : निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान, प्रदेश की कार्यकारिणी के साथ अन्य सभी मोर्चो को किया भंग

UPNEWS : निषाद पार्टी ने एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में निषाद पार्टी ने जिला, मण्डल, विधानसभा, ब्लॉक, और अन्य समस्त मोर्चो को भंग कर दिया है। निषाद पार्टी की तरफ से जारी लेटर में लिखा है कि प्रदेश, मण्डल, जिला, विधानसभा, ब्लॉक की मुख्य ईकाई के साथ समस्त मोर्चों एवं प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।
निषाद पार्टी की ओर से लेटर जारी किया गया। इस लेटर में लिखा है कि निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी “माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ प्रदेश, मण्डल, जिला, विधानसभा, ब्लॉक की मुख्य ईकाई के साथ समस्त मोर्चों एवं प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।
लोकसभा चुनाव में भदोही की सीट जीती थी
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने निषाद पार्टी को दो सीटें दी थीं। जिसमें भदोही और तक संतकबीरनगर की सीट शामिल है। इन दो सीटों में एक सीट पर निषाद पार्टी ने जीत दर्ज की थी। भदोही से विनोद कुमार बिंद ने जीत हासिल की, वहीं संतकबीरनगर की सीट की बात करें तो निषाद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर सपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की।
Lucknow: बाढ़ के समय जन-धन की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, अलर्ट मोड में रहें सभी जिले: CM योगी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप