Delhi NCR

NEET2024: नीट परीक्षा में कोई भष्टाचार नहीं हुआ,पेपर लीक नहीं… नीट परीक्षा को लेकर धर्मेंद्र प्रधान का बयान

NEET2024: नीट एग्जाम पर बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। इसी पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रतिक्रिया दी है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी छात्र को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। सभी छात्रों को संतुष्ट किया जाएगा।  

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा में कोई भष्टाचार नहीं हुआ। पेपर लीक नहीं हुआ है, जो गड़बड़ी सामने आई है। उसे दूर करेंगे और दोषियों को सजा देंगे। किसी छात्र को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। सभी छात्रों को संतुष्ट किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानेंगे। भारत सरकार पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। कोर्ट के फैसले को आने दें।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा

“काउंसलिंग पर रोक नहीं लगाएंगे, लेकिन ग्रेस मार्क पाने वाले 1563 छात्रों को फिर से एग्जाम देना होगा।” इसका मतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया है कि दोबारा परीक्षा वही छात्र देंगे जिन्हें ग्रेस मार्क दिया गया।  

छात्रों की मांग

छात्रों का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। दोबारा पेपर कराए जाएं साथ ही काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग की जा रही है। वहीं छात्रों का आरोप है कि 67 छात्र टॉप आए हैं। इसको लेकर भी छात्र नाराज दिखाई दे रहे हैं।  

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में लू का प्रकोप रहेगा जारी, महाराष्ट्र में होगी बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button