
Gonda news: यूपी के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले से ये हादसा हुआ है। बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल बेकाबू पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक सवार दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के सभी मौके से फरार हो गए थे.
हादसे में 2 युवकों की हुई मौत
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के बेटे करन भूषण सिंह के काफिले की कार से बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल उनके कार के काफिले ने 4 युवकों को कुचल दिया है. हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज इलाके में हुई है. बता दें कि कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण सिंह इस बार अपने पिता के जगह पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस भीषण हादसे में पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी जोरदार की पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी के एयरबैग खुल गए. वहीं हादसे के बाद काफिले में शामिल सभी लोग मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. बता दें कि यह भीषण हादसा करनैलगंज थाना क्षेत्र के हुजूरपुर में बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई थी. वहीं पुलिस घटना के सम्बन्ध में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP: छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्याकांड से मचा हड़कंप, परिवार के मुखिया ने 8 लोगों को उतारा मौत के घाट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप