Bihar: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Road Accident in Kaimur
Road Accident in Kaimur: कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बेतरी -मुंडेश्वरी पथ पर मोकरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.
घटना के बाद लोगों द्वारा दोनों युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना पर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक युवकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव निवासी श्रीनिवास राम का 20 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश एवं स्व.सुरेंद्र राम का 23 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में हुई है.
दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए भभुआ गए हुए थे. वहां से गांव लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गए. इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ के जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल शव के साथ मोकरी गांव पहुंचे इस दौरान भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भी दल बल के साथ मौजूद रहे.
दोनों परिवार पूरी तरह से सदमे मे हैं. दोनों परिवार ने अपना नौजवान बेटा खोया है.,परिवार का वही सहारा थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की तलाश जारी है. फिलहाल ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर दिया गया है. इस दौरान उपमुखिया भीम कुमार, बिक्की खरवार,जगत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे थे।
रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार
यह भी पढ़ें: UP: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप