Uttar Pradesh

Lucknow: चार चरणों के बाद इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में, मोदी की विदाई तय, प्रेस कांफ्रेंस में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

Lucknow: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार 16 मई को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधिक करते हुए कहा कि “चार चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, INDIA गठबंधन मजबूत स्थिति में है. जनता ने PM मोदी की विदाई तय कर दी है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 4 जून को INDIA गठबंधन नई सरकार बनाने जा रही है. 2024 का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है, यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है. यह दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है”.

कांग्रेस ने देश को बहुत कुछ दिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “हमने(कांग्रेस) देश को बहुत कुछ दिया है। महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई, जवाहर लाल नेहरु ने लोकतंत्र की बुनियाद डाली, डॉ. बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान लिखा. ये लोग(भाजपा) इसे बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हम ये नहीं कहते कि हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. पहली बार RSS के नेता मोहन भागवत ने कहा था कि अगर हम आएंगे तो हम संविधान में बदलाव लाएंगे. उत्तर प्रदेश में तो भाजपा नेता संविधान बदलने की बातें करते ही रहते हैं और मुझे हैरानी होती है कि पीएम मोदी इस पर चुप बैठे रहते हैं. ये देश, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का विषय है. इस पर आप(पीएम मोदी) क्यों नहीं बोलते?.”

बीजेपी पर बरसे खरगे और अखिलेश यादव

बसपा द्वारा INDIA गठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी चुनाव में उतारने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “मैं यही अपील करूंगा कि बहुजन समाज के लोग जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर में आस्था रखते हैं, जो उनके बनाए हुए संविधान को बचाना चाहते हैं वे अपना वोट खराब न करें। INDIA गठबंधन की मदद करें जिससे लोकतंत्र को मज़बूत किया जा सके।” वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ये शब्द उनके हैं मटन, बीफ, चिकन, मछली, मंगलसूत्र ये सारे शब्द मेरे हैं या उनके हैं? 10 साल में आपकी सरकार की कामयाबी क्या हैं? ये बताकर वोट लो.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: CM योगी की आज यूपी में ताबड़तोड़ रैलि‍यां, लखनऊ समेत इन चार ज‍िलों में भरेंगे चुनावी हुंकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button